
खबर का असर: बच्चों को गर्म सलाखों से जलाने वाले पर कार्रवाई, राजगढ़ कलेक्टर ने दिए आदेश
Zee News
बच्चों को निमोनिया में गर्म सलाखों से दागने के मामले पर राजगढ़ कलेक्टर ने संज्ञान लेते हुए सीएमएचओ और एसडीएम को कार्रवाई के निर्देश दिए हैं.
मनोज जैन/राजगढ़: अंधविश्वास के चलते बच्चों पर किए जा रहे अत्याचर का एक और मामला सामने आया है. राजगढ़ जिले में निमोनिया से पीड़ित मासूम बच्चों के इलाज के लिए उनकी छाती पर गर्म सलाखों से दागा जाता था. इस मामले को ज़ी एमपी सीजी ने प्रमुखता से उठाया था, जिसके बाद इस खबर का असर देखने को मिला और इसपर संज्ञान लेते हुए राजगढ़ कलेक्टर हर्ष दीक्षित ने ज़ी मीडिया को ट्वीट कर कार्रवाई की जनकारी भी दी. उक्त मामला कलेक्टर श्री हर्ष दीक्षित द्वारा संज्ञान में आने पर मुख्य चिकित्सा एवं जिला स्वास्थ्य अधिकारी को सख्त कार्रवाई करने तथा SDM खिलचीपुर को संबधित के विरुद्ध FIR कराने के निर्देश दिए गए हैं । अस्पताल में भर्ती बच्चे का समुचित उपचार एवं हर संभव मदद की जा रही है।।
कलेक्टर ने ट्वीट कर दी जानकारी — Collector Rajgarh (@collectorrajga1)