
खत्म हुईं Karnataka कैबिनेट को लेकर लग रहीं अटकलें, सीएम Basavraj Bommai ने तय किए 29 मंत्री
Zee News
29 ministers and no Deputy CM in Karnataka CM Bommai Cabinet: मंत्रिमंडल विस्तार को फाइनल करने के लिए सीएम और केंद्र के बीच लंबी चर्चा हुई. कई तरह के कयासों के बीच अब साफ हो चुका है कि यहां कोई उपमुख्यमंत्री नहीं होगा. इसी तरह 29 मंत्रियों के नाम फाइनल हो गए.
बेंगलुरू: कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई (Basavaraj Bommai) ने 29 मंत्रियों वाली कैबिनेट की घोषणा कर दी है. जिसके साथ बसवराज की कैबिनट में शामिल होने वाले नेताओं के नामों को लेकर चल रही अटकलें और सस्पेंस समाप्त हो गया. मुख्यमंत्री ने साफ कह दिया है कि कर्नाटक में कोई उपमुख्यमंत्री नहीं होगा. वहीं कैबिनेट में पूर्व मुख्यमंत्री बीएस युदियुरप्पा के बेटे विजयेंद्र को शामिल नहीं किया गया है. बसवराज कैबिनेट में 8 लिंगायत, वोक्कालिंगा और ओबीसी से 7-7 मंत्री, 3 दलित, एक एसटी और एक महिला को मंत्री बनाया गया है. पार्टी आलाकमान के साथ पूर्व सीएम येदुरप्पा के बीच जारी रस्साकसी के बीच बोम्मई को पिछले हफ्ते बीजेपी (BJP) विधायक दल का नेता चुना गया था जिन्होंने 28 जुलाई को मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी.More Related News