
खड़गे के कुत्ता वाले बयान पर भाजपा का पलटवार- मौजूदा कांग्रेस "असली" नहीं...
Zee News
संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी ने दावा किया है कि मौजूदा कांग्रेस "असली" नहीं, बल्कि "इतालवी कांग्रेस" है.
नई दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने मंगलवार को दावा किया कि मौजूदा कांग्रेस "असली" नहीं, बल्कि "इतालवी कांग्रेस" है. भाजपा की यह प्रतिक्रिया कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे की उस टिप्पणी पर आई, जिसमें उन्होंने कहा था कि उनकी पार्टी ने देश को आजादी दिलाने में योगदान दिया, लेकिन सत्तारूढ़ पार्टी ने देश के लिए एक 'कुत्ता' भी नहीं खोया.
'महात्मा गांधी ने कहा था- कांग्रेस को भंग कर देना चाहिए' संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी ने भाजपा की ओर से खड़गे की टिप्पणियों की कड़ी निंदा की और दावा किया कि विपक्षी दल का स्वतंत्रता आंदोलन की विरासत का दावा करना गलत है, क्योंकि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी ने आजादी के बाद कहा था कि कांग्रेस को भंग कर देना चाहिए.