
खंमीगर ग्लेशियर में अब भी फंसे 12 ट्रैकर्स, 2 की हुई मौत; 6 दिनों में 32 सदस्यीय टीम ऐसे करेगी रेस्क्यू
Zee News
हिमाचल प्रदेश के लाहौल स्पीति (Himachal Pradesh Spiti Valley) में ट्रेकिंग के लिए खंमीगर ग्लेशियर (Khemenger Glacier) में फंसे 12 ट्रेकर्स को हेलीकॉप्टर की मदद से बचाने के प्रयास किए गए, लेकिन खराब मौसम के कारण सफलता नहीं मिली.
शिमला: हिमाचल प्रदेश के लाहौल स्पीति (Himachal Pradesh Spiti Valley) में ट्रेकिंग के लिए खंमीगर ग्लेशियर (Khemenger Glacier) गए 16 ट्रेकर्स के दल के 12 सदस्य अभी भी फंसे हुए हैं, जिन्हें बचाने के लिए जिला प्रशासन ने खास अभियान शुरू किया है. इसके लिए 32 सदस्यीय बचाव दल का गठन किया गया है. बताया जा रहा है कि ऊंचाई पर बीमारी के कारण दो ट्रेकर्स की मौत हो गई है.
पैदल चलकर सोमवार को काजा पहुंचे दो ट्रेकर्स से स्थानीय प्रशासन को मिली जानकारी के अनुसार, 12 लोगों का एक समूह निकासी का इंतजार कर रहा है. लाहौल स्पीति के डीसी नीरज कुमार ने कहा, 'उन्होंने हमें बताया कि रास्ते में दो ट्रेकर्स की मौत हो गई. फंसे हुए लोगों को निकालने के लिए, हमने 32 सदस्यीय बचाव दल का गठन किया है, जिसमें 16 आईटीबीपी के जवान, छह डोगरा स्काउट्स और एक मेडिकल टीम शामिल है.'