
क्या Corona के कुछ टीके दूसरों से अधिक प्रभावी हैं? इस सवाल का जानिए जवाब
Zee News
लोगों के मन में ये सवाल उठ रहे हैं कि कौन सी कोरोना वैक्सीन बेहतर है और हमें कौन सा टीका लगवाना चाहिए? इसके बारे में जब यूनिवर्सिटी ऑफ कैलिफोर्निया की डॉक्टर मोनिका गांंधी से बात की गई तो उन्होंने स्टडी के अनुसार जवाब दिया है.
वाशिंगटन: क्या कुछ कोरोना वैक्सीन (Corona Vaccine) अन्य से अधिक प्रभावी हैं? यह कहना कठिन है, क्योंकि अध्ययनों में इनकी सीधी तुलना नहीं की गई. लेकिन विशेषज्ञों का कहना है कि सभी वैक्सीन एक जैसी हैं. यूनिवर्सिटी ऑफ कैलिफोर्निया, सैन फ्रांसिस्को की डॉक्टर मोनिका गांधी (Monika Gandhi) ने दुनियाभर में इस्तेमाल की जा रही 5 कोरोना वैक्सीनों और अंडर रिव्यू की छठी वैक्सीन से संबंधित अध्ययनों के परिणामों का हवाला देते हुए कहा, ‘सौभाग्य से, ये सभी टीके गंभीर बीमारी से हमारी रक्षा करते हुए प्रतीत होते हैं. विश्व में लाखों लोगों के टीके लगवाने से पता चलता है कि ये अच्छा काम कर रहे हैं.’More Related News