
क्या रोजे के दौरान Corona Vaccine लगवाएं? दारुल उलूम ने जारी किया फतवा
Zee News
Ramadan 2021: रोजे (Roza) के दौरान कोरोना वैक्सीन लगवा सकते हैं या नहीं दारुल उलूम फिरंगी महल ने इस बाबत फतवा जारी किया है.
नई दिल्ली: बढ़ते कोरोना संक्रमण (Coronavirus) के बीच दारुल उलूम फिरंगी महल ने फतवा जारी किया है. फतवे में कहा गया है कि रोजे के दौरान भी कोरोना वैक्सीन (Coronma Vaccine) ली जा सकती है.More Related News