
क्रिकेट लवर्स के लिए मोबाइल, लैपटॉप, iPad और स्पोर्ट्स बाइक जीतने का शानदार मौका, यहां देखें
Zee News
यह 20 सितंबर से 15 अक्टूबर यानी 26 तक चलेगा. इसके अलावा इसमें 30 लाइव मैच भी होंगे. अगर आप ये मैच भी जातते हैं तो आपको हर मैच जीतने पर रिवार्ड दिया जाएगा.
नई दिल्ली: अगर आप भी ऑनलाइन गम खेने के शौकीन हैं तो फिर ये खबर आपके लिए ही है. दरअसल हम आपको इस खबर में ऑनलाइन गेम खेलकर सार्टफोन, लैपटॉप, आईपैड, स्पोर्ट्स बाइक और दुबई में फ्री छुट्टियां जैसे इनाम जीतने के बारे में बताने जा रहे हैं. दरअसल क्रिकेट का सीजन शुरू हो गया है. ऐसे में कई कंपनियां अपने यूजर्स को इनाम जीतने के मौके दे रही है. इन्हीं में से एक है टेलिकॉम कंपनी Vodafone-Idea (VI). वीआई T20 लवर्स के लिए Play Along का दूसरा वर्जन लेकर आई है.
टेलिकॉम कंपनी Vodafone-Idea (VI) ने अपनी ऐप पर T20 देखो भी, खेलो भी और जीतो भी इवेंट का ऐलान किया है. इस ऐप पर आप अपने दोस्तों के साथ गेम खेलकर महंगे-महंगे रिवार्ड्स हासिल कर सकते हैं. यह 20 सितंबर से 15 अक्टूबर यानी 26 तक चलेगा. इसके अलावा इसमें 30 लाइव मैच भी होंगे. अगर आप ये मैच भी जातते हैं तो आपको हर मैच जीतने पर रिवार्ड दिया जाएगा.