
क्रिकेट इतिहास की अजीब घटना: वीडियो देखकर आप भी रह जाएंगे हैरान
Zee News
दरअसल इस मैच में बांग्लादेश की पहली इनिंग दौरान बल्लेबाज तैजुल इस्लाम (Taijul Islam) बेहद अजीब ढंग से आउट हुए.
नई दिल्ली: भारत में आईपीएल चल रहा है यहां आईपीएल में हर रोज नए-नए रिकॉर्ड और नई-नई घटनाएं सामने आती हैं. क्रिकेट के इतिहास में आपने बहुत सी अजीबो-गरीब घटनाएं देखी होंगी लेकिन आज हम जिस घटना के बारे में आपको बताने जा रहे वो सबसे अलग है. यह घटना आईपीएल की नहीं बल्कि श्रीलंका और बांग्लादेश के दरमियान खेले जा रहे टेस्ट मैच की है. Unusual dismissal in the Sri Lanka versus Bangladesh Test match when Taijul Islam was out hit wicket when his cricket boot came off दरअसल इस मैच में बांग्लादेश की पहली इनिंग दौरान बल्लेबाज तैजुल इस्लाम (Taijul Islam) बेहद अजीब ढंग से आउट हुए. तेजुल इस्लाम कहने को हिट विकेट हुए हैं लेकिन वो भी इस तरह कि देखने वाले हैरान रह गए. इसके कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं.More Related News