
क्यों हरा हो रहा वाराणसी में गंगा नदी का पानी? जांच के लिए गठित कमेटी ने बताई इसकी वजह
Zee News
वाराणसी जिलाधिकारी कौशलराज शर्मा ने कहा कि जांच रिपोर्ट शासन को भेजी जाएगी और जिम्मेदारों पर कार्रवाई के लिए भी लिखा जाएगा.
वाराणसी: वाराणसी में गंगा नदी का पानी हरा होने से 'नमामि गंगे' के अधिकारियों की चिंता बढ़ गई थी. ऐसा क्यों हो रहा है इसकी जांच के लिए पांच सदस्यीय कमेटी गठित की गई थी, जिसने अपनी रिपोर्ट वाराणसी जिलाधिकारी कौशलराज शर्मा को सौंप दी है. कमेटी ने अपनी जांच रिपोर्ट में बताया है कि विंध्याचल में पुरानी तकनीक से बने एसटीपी से यह शैवाल बहकर वाराणसी आ रहे हैं. पिछले दिनों हुई बरसात में इनकी संख्या काफी ज्यादा थी. वाराणसी जिलाधिकारी कौशलराज शर्मा ने कहा कि जांच रिपोर्ट शासन को भेजी जाएगी और जिम्मेदारों पर कार्रवाई के लिए भी लिखा जाएगा. उन्होंने कहा कि गंगा में जलस्तर कम होने के कारण पानी का प्रवाह धीमा पड़ गया है. इसकी वजह से शैवाल की समस्या उत्पन्न हो गई है. नदी में जलस्तर बढ़ने के साथ जब प्रवाह तेज होगा तो यह समस्या दूर हो जाएगी. पिछली बार मिर्जापुर के पास लोहिया नदी से ये शैवाल गंगा में आए थे.More Related News