![क्यों ब्रुनेई के लिए रवाना हुए पीएम मोदी? किसी भी भारतीय प्रधानमंत्री का इस देश का यह पहला दौरा](https://hindi.cdn.zeenews.com/hindi/sites/default/files/2024/09/03/3194378-modi-9.jpg?im=FitAndFill=(600,315))
क्यों ब्रुनेई के लिए रवाना हुए पीएम मोदी? किसी भी भारतीय प्रधानमंत्री का इस देश का यह पहला दौरा
Zee News
India-Brunei ties: प्रधानमंत्री मोदी मंगलवार (3 सितंबर) को ब्रुनेई दारुस्सलाम की द्विपक्षीय यात्रा करने वाले पहले भारतीय नेता बन गए हैं. उम्मीद है कि वह शीर्ष नेतृत्व के साथ द्विपक्षीय चर्चा करेंगे और रक्षा, व्यापार, ऊर्जा और अंतरिक्ष के अलावा सहयोग के नए क्षेत्रों की खोज करेंगे.
PM Modi's visit to Brunei: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ब्रुनेई की 'ऐतिहासिक' दो दिवसीय यात्रा पर रवाना हो गए हैं. वे 4.5 लाख से थोड़ी अधिक आबादी वाले इस छोटे एशियाई देश की द्विपक्षीय यात्रा करने वाले पहले भारतीय नेता बन गए हैं. यह पीएम मोदी की दो देशों की यात्रा का पहला पड़ाव है, जिसके बाद वे 4 सितंबर (बुधवार) को सिंगापुर जाएंगे.
![](/newspic/picid-1269750-20250201161133.jpg)
Tax-Free State of India: भारत में आयकर एक प्रत्यक्ष कर है जो भारत सरकार द्वारा व्यक्तियों, व्यवसायों और अन्य संस्थाओं द्वारा अर्जित आय पर लगाया जाता है. यह कर आयकर अधिनियम, 1961 के प्रावधानों के अनुसार एकत्र किया जाता है और वित्त मंत्रालय के तहत केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड द्वारा प्रशासित किया जाता है.