![क्यों पोर्ट ब्लेयर का नाम बदला गया? जानें श्री विजयपुरम नाम रखने की वजह](https://hindi.cdn.zeenews.com/hindi/sites/default/files/2024/09/13/3228170-port-blair.png?im=FitAndFill=(600,315))
क्यों पोर्ट ब्लेयर का नाम बदला गया? जानें श्री विजयपुरम नाम रखने की वजह
Zee News
अंडमान और निकोबार द्वीप समूह की राजधानी पोर्ट ब्लेयर का नाम बदलकर 'श्री विजयपुरम' कर दिया गया है. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने इसकी जानकारी दी. जानिए क्यों पोर्ट ब्लेयर का नाम बदला गया.
नई दिल्लीः केंद्र सरकार ने पोर्ट ब्लेयर का नाम बदलकर 'श्री विजयपुरम' रखने का ऐलान किया है. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि 'श्री विजयपुरम' नाम हमारे स्वाधीनता के संघर्ष और इसमें अंडमान और निकोबार के योगदान को दर्शाता है. चोल साम्राज्य में नौसेना अड्डे की भूमिका निभाने वाला यह द्वीप आज देश की सुरक्षा और विकास को गति देने के लिए तैयार है.
![](/newspic/picid-1269750-20250201161133.jpg)
Tax-Free State of India: भारत में आयकर एक प्रत्यक्ष कर है जो भारत सरकार द्वारा व्यक्तियों, व्यवसायों और अन्य संस्थाओं द्वारा अर्जित आय पर लगाया जाता है. यह कर आयकर अधिनियम, 1961 के प्रावधानों के अनुसार एकत्र किया जाता है और वित्त मंत्रालय के तहत केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड द्वारा प्रशासित किया जाता है.