
क्यों चर्चा में है लाखों साल पुरानी अयोध्या की 84 कोसी परिक्रमा, जानिए कौन था पहला तीर्थयात्री
Zee News
84 Kosi Parikrama Marg Ayodhya: अयोध्या में करीब 80 किमी रिंग रोड और 275.35 किमी चौरासी कोसी परिक्रमा मार्ग नेशनल हाइवे बनेगा. इससे देश और विदेश के पर्यटक अयोध्या में 84 कोसी परिक्रमा फोरलेन मार्ग से कर सकेंगे. केंद्र के इस फैसले का राज्य के सीएम योगी आदित्यनाथ ने स्वागत किया है.
लखनऊः 84 Kosi Parikrama Marg Ayodhya: अभी हाल ही में 84 कोसी परिक्रमा मार्ग को नेशनल हाइवे घोषित कर दिया गया है. केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी की ओर से हुई इस घोषणा को मानें तो इसका मतलब हुआ कि अब राम लला के दर्शन और उनकी परिक्रमा को जाने वाले भक्त जब 84 कोसी परिक्रमा करेंगे तो नेशनल हाइवे से गुजरेंगे. इस बड़े ऐलान के बाद अयोध्या के तीर्थाटन वाले पहलू से जोड़ी 84 कोसी परिक्रमा दिलचस्पी जगा रही है. केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री (Union Minister for Road Transport and Highways) नितिन गड़करी (Nitin Gadkari) ने कहा है कि ट्वीट कर कहा है कि अयोध्या के 84 कोसी परिक्रमा मार्ग को नेशनल हाइवे घोषित कर दिया गया है.More Related News