
क्या MNS के साथ गठबंधन करेगी BJP? चंद्रकांत पाटिल ने राज ठाकरे से की मुलाकत
Zee News
मुंबई नगर निगम (BMC) के चुनाव अगले साल होने वाले हैं इसे देखते हुए कयास लगाए जा रहे हैं कि इस चुनाव के लिए BJP और MNS गठबंधन कर सकते हैं.
मुंबई: महाराष्ट्र (Maharashtra) में शिवसेना (Shivsena) के साथ गठबंधन टूटने के बाद से भारतीय जनता पार्टी (BJP) जमीनी स्तर पर लगातार अपनी पकड़ मजबूत करने में लगी हुई है. ऐसे में पार्टी क्षेत्रीय पार्टियों के साथ मिलकर महाराष्ट्र की जनता के बीच पहुंच बनाने में जुट गई है. इस बीच BJP के प्रदेश अध्यक्ष चंद्रकांत पाटिल ने महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) प्रमुख राज ठाकरे से मुंबई में मुलाकात की है. दोनों नेताओं की इस मुलाकात के बाद अटकलों का बाजार गर्म हो गया है. शुक्रवार को दोनों नेताओं के बीच करीब 1 घंटे तक बातचीत चली. बैठक में राज ठाकरे के साथ MNS के कई नेता भी मौजूद रहे. ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि बीजेपी और मनसे का गठबंधन हो सकता है.More Related News