![क्या Live in Relationship में रहने वाली महिला को पेंशन का अधिकार है? मद्रास हाई कोर्ट में उठा सवाल](https://hindi.cdn.zeenews.com/hindi/sites/default/files/2021/06/09/843573-live-in-relastionship.jpg)
क्या Live in Relationship में रहने वाली महिला को पेंशन का अधिकार है? मद्रास हाई कोर्ट में उठा सवाल
Zee News
मद्रास हाई कोर्ट (Madras high court) में प्रश्न उठाया गया है कि लिव-इन रिलेशन (Live in relation) में रहने वाली महिला को उस व्यक्ति की मौत के बाद उसके रिटायरमेंट के बाद फायदों का अधिकार है या नहीं.
चेन्नई: क्या किसी व्यक्ति के साथ लिव-इन रिलेशन (Live in relation) में रहने वाली महिला को उस व्यक्ति की मौत के बाद उसके रिटायरमेंट और पेंशन संबंधी फायदों का अधिकार है. मद्रास हाई कोर्ट में यह प्रश्न उठाया गया है और सिंगल बेंच ने मामले को फैसले के लिए वृहद पीठ को भेजने का फैसला किया है. कुंभकोणम में तमिलनाडु इलेक्ट्रिक जनरेशन एंड डिस्ट्रीब्यूशन कॉर्पोरेशन में काम करने वाले एस कलियापेरुमल की शादी सुशीला से हुई थी और उन्होंने अपनी पत्नी को आधिकारिक दस्तावेजों में अपना नॉमिनी घोषित किया था. सुशील कैंसर से पीड़ित थीं तो उन्होंने अपनी बहन मलारकोडि को अपने पति से शादी करने की परमीशन दे दी थी और तीनों एक ही घर में दंपती के तीन बेटों और तीन बेटियों के साथ रह रहे थे.![](/newspic/picid-1269750-20250211080712.jpg)
पेरिस में एआई शिखर सम्मेलन की सह-अध्यक्षता के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी फ्रांस पहुंचे हैं. यहां फ्रांसीसी राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने उनका गले लगाकर स्वागत किया. फ्रांस आए पीएम मोदी एआई शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने के अतिरिक्त मैक्रों के साथ प्रतिनिधिमंडल स्तर की चर्चा करेंगे. इसके अलावा भारत-फ्रांस सीईओ मंच को संबोधित करेंगे.
![](/newspic/picid-1269750-20250210134438.jpg)
Aero India: राजनाथ बोले- मोटर की तरह है रक्षा क्षेत्र, ये अर्थव्यवस्था के विकास इंजन को दे रहा शक्ति
कर्नाटक के बेंगलुरु में येलहंका एयरफोर्स स्टेशन पर सोमवार को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने एयरो इंडिया के 15वें संस्करण का उद्घाटन किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि महत्वपूर्ण और अग्रणी प्रौद्योगिकियों का संगम 'एयरो इंडिया-2025' आज की अनिश्चितताओं से निपटने के लिए आपसी सम्मान, आपसी हित और आपसी लाभ के आधार पर समान विचारधारा वाले देशों के बीच संबंधों को और मजबूत करने के लिए एक मंच प्रदान करेगा.