
क्या Kabul पर कब्जे के बाद भारत की हुई तालिबान से बात? विदेश मंत्री S Jaishankar ने दिया ये जवाब
Zee News
विदेश मंत्री एस. जयशंकर (S Jaishankar) से जब पूछा गया कि क्या भारत ने हाल में तालिबान से कोई बात की है, इस पर उन्होंने कहा कि इस समय, हम काबुल में हो रहे घटनाक्रम पर नजर रखे हुए हैं. स्पष्ट है कि तालिबान और उसके प्रतिनिधि काबुल आ चुके हैं, इसलिए मुझे लगता है कि हमें चीजों को वहां से शुरू करने की जरूरत है.
संयुक्त राष्ट्र: काबुल पर तालिबान के नियंत्रण (Taliban Control on Kabul) के बाद भारत समेत कई देशों के नागरिक वहां फंसे हुए हैं. इस बीच भारत के विदेश मंत्री एस. जयशंकर (S Jaishankar) ने कहा कि भारत अफगानिस्तान में बदलते घटनाक्रम पर 'काफी सावधानीपूर्वक' नजर रख रहा है और नई दिल्ली का ध्यान युद्धग्रस्त राष्ट्र से भारतीय नागरिकों की सुरक्षित वापसी पर है. एस. जयशंकर (S Jaishankar) ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (UNSC) में शांति रक्षा पर खुली चर्चा की अध्यक्षता करने के बाद संवाददाताओं से कहा, 'अफगानिस्तान की स्थिति यहां मेरी वार्ताओं के केंद्र में है. संयुक्त राष्ट्र महासचिव और अन्य सहयोगियों के साथ ही अमेरिका के विदेश मंत्री से भी इस पर चर्चा कर रहा हूं.' बता दें कि भारत अगस्त महीने के लिए सुरक्षा परिषद की अध्यक्षता कर रहा है.More Related News