
क्या High-Rise Buildings में एक से दूसरे फ्लोर में फैलता है Covid-19? यहां जानें सच्चाई
Zee News
कोरोना महामारी ने भारत समेत दुनियाभर में कहर मचा रखा है. इसे लेकर रोज नई जानकारी लोगों के सामने आती है जिसके बाद एक्सपर्ट्स और आम लोग महामारी से बचाव के रास्ते खोजते हैं. कोरोना जिस तरीके से लोगों के बीच फैल रहा है, उससे हर कोई चिंतित है.
नई दिल्ली: कोरोना महामारी ने भारत समेत दुनियाभर में कहर मचा रखा है. इसे लेकर रोज नई जानकारी लोगों के सामने आती है जिसके बाद एक्सपर्ट्स और आम लोग महामारी से बचाव के रास्ते खोजते हैं. कोरोना जिस तरीके से लोगों के बीच फैल रहा है, उससे हर कोई चिंतित है. ऐसे में एक सवाल ऐसा भी है जिसका जवाब शहरों में रहने वाला हर शख्स जानना चाहता है. वह सवाल है कि क्या कोरोना ऊंची इमारतों में एक फ्लोर से दूसरे फ्लोर में फैलता है? आइये इसका सच हम आपको बताते हैं. ऊंची इमारतों में कोरोना का संक्रमण एक से दूसरे फ्लोर तक फैल सकता है. अब यह वायरस हवा के जरिए एक से दूसरे फ्लोर तक अपनी पहुंच बना सकता है. स्टडी के मुताबिक अगर आपके घर की खिड़कियां और दरवाजे वेंटिलेशन के लिए खुले हैं तो हवा के जरिए यह वायरस आपके घर में एक फ्लोर से दूसरे फ्लोर में दाखिल हो सकता है. आम तौर पर वायरस नीचे के फ्लोर से हवा के साथ ऊपरी फ्लोर पर जा सकता है.More Related News