
क्या 9/11 के हमलों का मास्टर माइंड था ओसामा बिन लादेन? तालिबान ने दिया यह बड़ा जवाब
Zee News
तालिबान के तरजुमान जबीहुल्लाह मुजाहिद ने एनबीसी से बात करते हुए कहा कि इस जंग का कोई औचित्य नहीं था, इसे अमेरिकियों के ज़रिए जंग के बहाने के तौर पर इस्तेमाल किया गया था.
नई दिल्ली: अमेरिका में हुए 9/11 हमलों को लेकर तालिबान का बड़ा बयान सामने आया है. अमेरिका में 9 सितंबर 2001 में हुए हमलों में ओसामा बिन लादेन के शामिल होने को लेकर तालिबान ने कहा है कि इस बात का कोई सबूत नहीं है कि ओसामा बिन लादेन 9/11 के हमलों में शामिल था. उसने आगे कहा कि 20 साल की जंग के बाद भी कोई सबूत मौजूद नहीं है. तालिबान के तरजुमान जबीहुल्लाह मुजाहिद ने एनबीसी से बात करते हुए कहा कि इस जंग का कोई औचित्य नहीं था, इसे अमेरिकियों के ज़रिए जंग के बहाने के तौर पर इस्तेमाल किया गया था. जब लादेन अमेरिकियों के लिए मुसीबत बना, तो वह अफगानिस्तान में था. लेकिन उसकी उस हमले में शामिल होने का कोई सबूत नहीं था. तालिबान तरजुमान जबीहुल्लाह ने आगे कहा कि हमने अब वादा किया है कि किसी भी देश के खिलाफ अफगानिस्तान की जमीन का इस्तेमाल नहीं होने दिया जाएगा.More Related News