
क्या होगा पश्चिमी उत्तर प्रदेश के फायरब्रांड नेताओं का भविष्य?
Zee News
पश्चिमी उत्तर प्रदेश की सियासत में भाजपा ने उम्मीद से बड़ी जीत हासिल की, जिस तरह किसान आंदोलन के चलते विरोध देखा जा रहा था. उसके बीच काफी सीटें भाजपा के खाते में गईं, लेकिन सवार तो ये है कि हारे हुए फायरब्रांड नेताओं का भविष्य क्या होगा?
नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश चुनाव 2022 में BJP ने शानदार वापसी करके कई सारे रिकॉर्ड और इतिहास को धराशायी कर दिए हैं. लेकिन इस जीत के बावजूद कई ऐसे दिग्गज हैं, जिन्हें हार का मुंह देखना पड़ा. अब उनकी राजनीतिक भविष्य का क्या होगा? आप इनमें मुख्य तीनों नेताओं को लेकर बन रहे समीकरण को समझिए.
सुरेश राणा भाजपा के फायर ब्रांड नेता और योगी आदित्यनाथ के करीबी कहे जाने वाले गन्ना मंत्री सुरेश राणा को इस बार करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा. आलम ये रहा कि थानाभवन और जलालाबाद में 50 से ज्यादा बूथों पर गठबंधन प्रत्याशी अशरफ अली से करारी शिकस्त मिली है. जिले की वीआईपी सीट कही जाने वाली थानाभवन में भाजपा प्रत्याशी सुरेश राणा को जलालाबाद कस्बे के दो बूथों पर मात्र एक-एक वोट मिले हैं.