
क्या है GRAP? दिल्ली के खतरनाक प्रदूषण और स्मॉग के खिलाफ कैसे बनता है 'सुरक्षा कवच'
Zee News
सर्दियां नजदीक आने के साथ ही दिल्ली-NCR में स्मॉग और प्रदूषण को लेकर आशंका तेज गई है. भीषण स्मॉग और प्रदूषण के खिलाफ कैसे सुरक्षा कवच बनता है.
नई दिल्ली: सर्दियां नजदीक आने के साथ ही दिल्ली-NCR में स्मॉग और प्रदूषण को लेकर आशंका तेज गई है. बीते कुछ सालों से दिल्ली में सर्दियों की शुरुआत में भीषण स्मॉग और प्रदूषण के कारण लोगों का जीवन दूभर हो जाता है. इस साल इस समस्या से निजात पाने के लिए कमीशन फॉर एयर क्वालिटी मैनेजमेंट (CAQM) ने कुछ उपाय करने शुरू भी कर दिए हैं. ये उपाय ग्रेडेड रिस्पॉन्स एक्शन प्लान यानी GRAP के तहत उठाए जा रहे हैं.
GRAP के स्टेज-1 के तहत 500 वर्गफुट और उससे ज्यादा भूमि पर चल रहे किसी भी उस निर्माण कार्य पर तत्काल प्रभाव से रोक लगा दी गई है जो दिल्ली-यूपी-हरियाणा की सरकारों द्वारा बनाए गए वेब पोर्टल पर रजिस्टर नहीं है.
More Related News