
क्या है वेस्टमिन्स्टर मॉडल? जो सुषमा स्वराज को बना सकता था प्रधानमंत्री
Zee News
वाकया 2014 के ठीक पहले का है. कांग्रेस का सत्ता से जाना तय था. भाजपा आने की तैयारी में जुटी थी. लेकिन भाजपा का चेहरा अभी धुंधला था
नई दिल्लीः तारीख 6 अगस्त 2019. सुषमा स्वराज इस दिन नहीं रहीं. वह भारत की विदेश मंत्री रहीं, कद्दावर भाजपा नेता की पहचान रही उनकी, कई विदेशी मामलों से सुर्खियां बटोरीं, संसद में भाजपा की नेता प्रतिपक्ष रहीं. उपलब्धियों के तमाम ब्योरे उनके खाते में हैं. खैर, इन सबसे अलग उनका व्यक्तित्व राजनीति से परे भी विशाल हो चला था. जिसे हमेशा याद किया जाता रहेगा. जब स्वराज ने खुद की दावेदारी पेश की कई बार जेहन में आता है कि क्या वह कभी प्रधानमंत्री बन सकने के कद तक पहुंची थी. इसका ठीक-ठीक जवाब न हो तो एक वाकया ध्यान आता है, जहां उन्होंने साफ तौर पर न सही, लेकिन शब्द बदल कर यह जरूर कह दिया था कि वह भी पीएम पद की रेस में हैं.More Related News