
क्या है पेगासस सॉफ्टवेयर, जो कर सकता है पूरी दुनिया पर जासूसी
Zee News
Pegasus software: पेगासस (Pegasus software Project) एक मैलवेयर है जो आईफोन और एंड्राइड उपकरणों को प्रभावित करता है. यह अपने उपयोगकतार्ओं को संदेश, फोटो और ईमेल खींचने, कॉल रिकॉर्ड करने और माइक्रोफोन सक्रिय करने की अनुमति देता है.
नई दिल्लीः Pegasus software: रविवार शाम हुए एक खुलासे ने दुनियाभर में खलबली मचा दी. पेगासस प्रोजेक्ट (Pegasus software Project) नाम के एक मैलवेयर स्पाइवेयर के जरिए दुनिया भर के उद्योगपतियों, पत्रकारों और विभिन्न क्षेत्रों की हस्तियों के फोन की जासूसी किए जाने की खबर सामने आई.More Related News