
क्या है तीस्ता समझौता, जिसे लेकर बांग्लादेश को भारत से बड़ी उम्मीदें
Zee News
तीस्ता विवाद (Teesta Water Dispute) को लेकर बात की जाती है तो सिर्फ आजादी के बाद या बांग्लादेश (Bangladesh) निर्माण के बाद की स्थिति बताई जाती है. असल में यह विवाद अविभाजित और कंपनी शासन के अंतर्गत आने वाले भारत में ही शुरू हो गया था. साल था 1815. तब 1815 में नेपाल के राजा और ईस्ट इंडिया कंपनी के बीच तीस्ता नदी के पानी को लेकर समझौता हुआ था.
नई दिल्लीः अभी हाल ही में विदेश सचिव हर्षवर्द्धन श्रृंगला (Harsh V. Shringla) ने कहा कि भारत तीस्ता जल समझैता (Teesta Water Dispute) जल्द से जल्द करने को लेकर प्रतिबद्ध है.More Related News