
क्या है जातीय जनगणना का सियासी पेच, क्यों चला आ रहा है 90 साल पुराना आंकड़ा?
Zee News
नीतीश कुमार ने जातीय जनगणना की मांग ऐसे वक्त उठायी है जब बीजेपी और केंद्र में मोदी सरकार के खिलाफ विपक्ष की गतिविधियां तेज हैं.
नई दिल्लीः जातीय जनगणना का सवाल एक बार फिर राजनीतिक गलियारे में घूमने लगा है. विपक्ष में शामिल कई दलों के साथ-साथ एनडीए खेमे से भी जाति आधारित जनगणना की मांग उठ रही है. ये सियासत की एक ऐसी नब्ज़ है जिसके बिना राजनीति चल नहीं सकती. फिर ऐसा क्या है कि देश में 90 साल पुरानी जातीय जनगणना ही चली आ रही है. राजनीति करना सबको जाति के आधार पर ही है लेकिन इस जनगणना को कराने में हिचक भी हैं. इस बार फिर क्यों ये मांग जोर पकड़ रही है. क्या है केंद्र सरकार का इरादा ? क्या है इसमें पेंच ? आइए समझने की कोशिश करते हैं...More Related News