क्या है जम्मू-कश्मीर में 25 लाख वोटर्स का मामला? 'तथ्यों को गलत ढंग से पेश किया गया'
Zee News
जम्मू कश्मीर प्रशासन ने 25 लाख अतिरिक्त मतदाताओं की खबरों पर कहा कि तथ्यों को गलत ढंग से पेश किया गया है. इस रिपोर्ट में आपको सारा माजरा समझाते हैं.
नई दिल्ली: केंद्र शासित प्रदेश प्रशासन ने जम्मू-कश्मीर में 25 लाख से अधिक अतिरिक्त मतदाताओं के जुड़ने की खबरों को लेकर शनिवार को कहा कि 'कुछ निहित स्वार्थों द्वारा तथ्यों को गलत ढंग से पेश किया गया है.' प्रशासन का कहना है कि मतदाता सूची में संशोधन से केंद्र शासित प्रदेश जम्मू कश्मीर के मौजूदा निवासियों को शामिल किया जाएगा.
'मतदाता सूची का संक्षिप्त पुनरीक्षण' सूचना एवं जनसंपर्क निदेशालय द्वारा स्थानीय दैनिक अखबारों में प्रकाशित एक विज्ञापन में प्रशासन के हवाले से कहा गया है कि निर्वाचन आयोग द्वारा समय-समय पर निर्धारित प्रक्रिया के अनुसार मतदाता सूची का संक्षिप्त पुनरीक्षण किया जाता है.
More Related News