
क्या है एसिड बिक्री पर जुर्माने का मामला? दिल्ली महिला आयोग ने जिलाधिकारियों को भेजा नोटिस
Zee News
दिल्ली महिला आयोग ने एसिड बिक्री पर जुर्माने संबंध में जिलाधिकारियों को नोटिस जारी किया है और जानकारी मांगी है. आपको पूरा माजरा इस रिपोर्ट में समझाते हैं.
नई दिल्ली: महिला आयोग ने जिलाधिकारियों से 2017 से अब तक एसडीएम द्वारा किए गए निरीक्षणों, लगाए गए जुमार्ने की संख्या और वसूले गए जुमार्ने की कुल राशि की भी जानकारी मांगी है. आयोग ने जिला प्रशासन के पास वर्तमान में उपलब्ध जुर्माने की राशि का विवरण मांगा है.
नियमों/दिशानिर्देशों की जानकारी भी मांगी
More Related News