
क्या समुद्र में डूब जाएगी मुबंई? बचा हुआ है केवल इतना वक्त
Zee News
देश की वाणिज्यिक राजधानी मुंबई को उन 12 तटीय शहरों में सूचीबद्ध किया गया है, जो बढ़ते समुद्र के स्तर के साथ ग्लोबल वॉर्मिंग का सामना करेंगे. दक्षिण मुंबई के कई हिस्सों के 2050 तक अरब सागर में 'डूबने' की भविष्यवाणी की गई है.
नई दिल्ली: देश की आर्थिक राजधानी और सबसे बड़े महानगर मुंबई को लेकर एक डराने वाली रिपोर्ट सामने आई है. देश के सबसे बड़े महानगर के समुद्र में समाने का संकट मंडरा रहा है. मुंबई को समुद्र के किनारे स्थित उन 12 शहरों में शामिल किया गया है जो बढ़ते समुद्र स्तर का सामना कर रहे हैं.
मुंबई के समुद्र में डूबने की भविष्यवाणी
More Related News