
क्या सफल हो पाएगा चेक बाउंस मामलों को निपटाने के लिए सेवानिवृत्त जजों की नियुक्ति का रास्ता?
Zee News
कोविड-19 के बाद बदली परिस्थितियों में देश में बढ़ते चेक बाउंस के मामलों के चलते अदालतों पर इससे जुड़े केसों की बाढ़ सी आ गई है. देशभर की अदालतों में वर्ष 2021 के एक साल में ही कुल 6 लाख 88 हजार 751 नए केस दायर किए गए हैं
नई दिल्ली: कोविड-19 के बाद बदली परिस्थितियों में देश में बढ़ते चेक बाउंस के मामलों के चलते अदालतों पर इससे जुड़े केसों की बाढ़ सी आ गई है. देशभर की अदालतों में वर्ष 2021 के एक साल में ही कुल 6 लाख 88 हजार 751 नए केस दायर किए गए हैं. वहीं, 31 दिसंबर 2021 तक चेक बाउंस के कुल मामलों की संख्या अदालतों में 33 लाख 44 हजार 290 थी.
सेवानिवृत्त जजों की नियुक्ति की तैयारी सुप्रीम कोर्ट ने चेक बाउंस के इन बढ़ते मामलों के निपटारे के लिए सेवानिवृत्त जजों की नियुक्ति का रास्ता अपनाने की तरफ कदम बढ़ाया है. सुप्रीम कोर्ट की ओर से इस मामले में नियुक्त किए गए न्यायमित्र वरिष्ठ अधिवक्ता सिद्धार्थ लूथरा की रिपोर्ट पर केंद्र सरकार, राज्य सरकारों और देशभर के उच्च न्यायालयों से अपने सुझाव मांगे हैं.