
क्या सचमुच कांग्रेस नेताओं पर दबाव बना रही है केंद्र सरकार? प्रियंका गांधी ने लगाए ये 7 आरोप
Zee News
कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने आरोप लगाया है कि जांच एजेंसियों के माध्यम से छत्तीसगढ़ के कांग्रेस नेताओं पर केंद्र सरकार दबाव बना रही है. आपको पूरा माजरा समझाते हैं.
नई दिल्ली: कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने रविवार को भाजपा के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार पर आरोप लगाया कि वह जांच एजेंसियों के माध्यम से छत्तीसगढ़ के कांग्रेस नेताओं पर दबाव बनाने की कोशिश कर रही है. राजधानी रायपुर के जोरा गांव में कांग्रेस के 85 वें राष्ट्रीय अधिवेशन के समापन एक रैली को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा इस तरह के छापे छत्तीसगढ़ के लोगों और उनके अधिकारों पर हमला है.
प्रियंका ने मोदी सरकार पर लगाए ये 7 आरोप 1). उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी सरकार केवल अपने ‘उद्योगपति दोस्तों’ की आवाज सुनती है तथा गरीबों की आवाज को नजरअंदाज कर रही है. प्रियंका गांधी ने कहा कि यह छत्तीसगढ़ की उनकी पहली यात्रा है. उन्होंने कहा, 'मैं पहली बार छत्तीसगढ़ आई हूं और मुझे बहुत खुशी है कि यहां एक भव्य राष्ट्रीय अधिवेशन का आयोजन किया गया. मैंने अपनी दादी इंदिरा जी से छत्तीसगढ़ की संस्कृति और परंपरा के बारे में सुनी थी, लेकिन अब मैंने इसे देखा है.'