
क्या राजस्थान में वसुंधरा राजे के बजाय सतीश पूनिया पर दांव लगाएगी बीजेपी?
Zee News
क्या राजस्थान में मौजूदा भाजपा नेतृत्व ही 2023 में होने वाले अगले विधान सभा चुनाव की अगुवाई करेगा? इस सवाल का जवाब मिल गया है. 'जन आशीर्वाद यात्रा' के दौरान भूपेंद्र यादव ने कहा कि वर्तमान प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया के नेतृत्व में राजस्थान (Rajasthan) में तीन चौथाई बहुमत के साथ अगली सरकार बनाएगी.
जयपुर: राजस्थान में बीजेपी (BJP) के अंदर गुटबाजी के बीच आगामी चुनाव को लेकर अटकलें तेज हैं. रेगिस्तानी राज्य के राजनीतिक गलियारों में सवाल उठ रहा है कि आखिर 2023 में बीजेपी किसकी अगुवाई में चुनाव लड़ेगी. इस सवाल का जवाब हाल ही में आयोजित 'जन आशीर्वाद यात्रा' के दौरान दिया गया, जिसमें भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव भूपेंद्र यादव ने घोषणा की कि भाजपा वर्तमान प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया के नेतृत्व में राजस्थान (Rajasthan) में तीन चौथाई बहुमत के साथ अगली सरकार बनाएगी. रैली को संबोधित करते हुए भूपेंद्र यादव ने कहा, 'मैं पूरे विश्वास के साथ कह रहा हूं कि 2023 में सतीश पूनिया के नेतृत्व में तीन चौथाई बहुमत से भाजपा (BJP) की सरकार बनेगी और मुख्यमंत्री के चेहरे का फैसला पार्टी का संसदीय बोर्ड करेगा.' इस बयान ने एक नए सिरे से बहस छेड़ दी है, क्योंकि यह ऐसे समय में सामने आया है, जब पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के साथ गुटबाजी की कहानियां चल रही हैं, जबकि उनके समर्थक राज्य में वर्तमान नेतृत्व के खिलाफ खुलकर बोलते नजर आ रहे हैं.More Related News