
क्या योग से Corona कंट्रोल किया जा सकता है? जानिए योगगुरु रामदेव का जवाब
Zee News
साल 2020 के मुकाबले 2021 का संक्रमण ज्यादा खतरनाक क्यों है? क्यों इस बार कोरोना से बच्चे भी संक्रमित हो रहे हैं? क्यों अब भारत में संक्रमण की सुनामी का खतरा है और क्या योग से कोरोना कंट्रोल किया जा सकता है?
नई दिल्ली: साल 2020 के मुकाबले 2021 का संक्रमण ज्यादा खतरनाक क्यों है? क्यों इस बार कोरोना से बच्चे भी संक्रमित हो रहे हैं? क्यों अब भारत में संक्रमण की सुनामी का खतरा है और क्या योग से कोरोना कंट्रोल किया जा सकता है? आज संक्रमण को लेकर ऐसे कई सवाल हैं, जिनके जवाब योगगुरु रामदेव ने दिए. स्वामी रामदेव ने कहा कि वैक्सीन की पहली और दूसरी डोज लगाने के बावजूद भी कोरोना हो रहा है. मैं वैक्सीन का विरोध नहीं कर रहा लेकिन साथ में योग भी करें. वैक्सीन की डबल डोज और योग दोनों जरूरी हैं.More Related News