
क्या मोर के आसुओं से मोरनी होती है प्रेगनेंट, जानें क्या है इसकी पूरी सच्चाई
Zee News
अक्सर इंटरनेट या अन्य जगहों पर खोजने पर भी यही बात सामने निकल कर आती है कि मोर के आंसू को पीकर मोरनी गर्भवती होती है. हालांकि अभी तक इस दावे की सच्चाई का पूरी तरह से पता नहीं लगाया जा सका है.
नई दिल्ली: हम सभी ने अक्सर ये बात सुनी होगी की मोरनी, मोर के आंसू को पीकर गर्भवती होती है. अक्सर इंटरनेट या अन्य जगहों पर खोजने पर भी यही बात सामने निकल कर आती है कि मोर के आंसू को पीकर मोरनी गर्भवती होती है. हालांकि अभी तक इस दावे की सच्चाई का पूरी तरह से पता नहीं लगाया जा सका है. प्रकृति का भी ये नियम है कि दुनिया का हर एक जीवित जीव अपनी संख्या को आगे बढ़ाने के लिए प्रचनन करता है.
कैसे होती है मोरनी प्रेगनेंट
More Related News