
क्या भारतीयों को बूस्टर डोज लगवाने की जरूरत है? सरकार ने दिया साफ जवाब
Zee News
अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन ने हाल ही में वैक्सीन की बूस्टर डोज लगवाई थी, जिसके बाद भारत में भी लोग बूस्टर डोज की जरूरत को लेकर सवाल उठाने लगे थे. इन्हीं सवालों का आज केंद्र सरकार ने जवाब दिया है.
नई दिल्ली: कोरोना वायरस (Coronavirus) महामारी की संभावित तीसरी लहर जल्द शुरू होने की चर्चाओं के बीच केंद्र सरकार ने आगामी त्योहारों के मद्देनजर लोगों से खास अपील की है. साथ ही केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री राजेश भूषण ने गुरुवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए बताया कि केरल में कोरोना के केस कम होने लगे हैं. लेकिन यह अब भी देश में कुल मामलों की एक बड़ी संख्या में योगदान दे रहा है.
स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, 'केरल में सबसे अधिक 1,44,000 एक्टिव केस हैं जो देश के कुल सक्रिय मामलों का 52% है. वहीं महाराष्ट्र में कोरोना के 40,000 एक्टिव केस हैं. तमिलनाडु में 17,000, मिजोरम में 16,800, कर्नाटक में 12,000 और आंध्र प्रदेश में 11,000 से अधिक एक्टिव मामले हैं. देश भर में सक्रिय मामले कम हो रहे हैं, रिकवरी रेट लगातार बढ़ रहा है. देश में ठीक होने की दर लगभग 98% है. जबकि देश में 18 ऐसे जिले हैं, जहां पर कोरोना वायरस की हर हफ्ते 5 से दस फीसदी तक पॉजिटिविटी रेट सामने आ रही है.'