क्या पापा Raja Chaudhary को इग्नोर कर रही पलक? बोले- वो बहुत बिजी, नहीं होती मुलाकात
AajTak
राजा चौधरी और श्वेता तिवारी की शादी 1998 में हुई थी. 2012 में श्वेता ये कह कर राजा चौधरी से अलग हो गईं कि वो शराब पीकर उनसे मारपीट करते हैं. राजा चौधरी का कहना है कि 2021 में वो अपनी बेटी पलक से 13 साल बाद पहली बार मिले थे. उससे पहले उन्होंने पलक को तब देखा था, जब वो छोटी बच्ची थीं.
'राजा चौधरी' (Raja Chaudhary) टेलीविजन की दुनिया का वो नाम जिनकी लाइफ हमेशा विवादों से घिरी रही है. राजा चौधरी की ना सिर्फ दो शादियां टूट चुकी हैं, बल्कि वो ब्रेकअप के दर्द से भी गुजर रहे हैं. यही नहीं, राजा चौधरी को इस बात का भी गम है कि उनकी बेटी पलक तिवारी (Palak Tiwari) के पास उनके लिये है. एक इंटरव्यू के दौरान राजा चौधरी ने अपनी लाइफ के इस बड़े दर्द को दुनिया तक पहुंचाने की कोशिश की है.
क्या पलक पापा को कर रही हैं इग्नोर? ऐसा लगता है कि राजा चौधरी की जिंदगी में एक नहीं, बल्कि कई दर्द हैं. पहले वो श्वेता तिवारी से अलग हुए. इसके बाद श्वेता सूद से उनका तलाक हुआ. इस बीच राजा चौधरी की एक्स गर्लफ्रेंड श्रद्धा शर्मा (Shraddha Sharma) ने उन पर गंभीर आरोप भी लगाये. इन सारे आरोपों पर बात करते हुए राजा चौधरी ने कहा है कि उन्हें जितना बुरा दिखाने की कोशिश की गई है. असल में वो उतने खराब हैं नहीं.
शादी और लव लाइफ के अलावा राजा चौधरी ने बेटी पलक तिवारी संग रिश्ते पर भी खुल कर बात की है. ईटाइम्स को दिये इंटरव्यू में राजा चौधरी ने अपना दर्द बयां करते हुए कहा, मैंने पलक को आखिरी बार तब देखा था जब वो बच्ची थी. पर अब पलक बिजी है और वो काफी टाइम से मुझसे नहीं मिली है. मैं उन्हें मैसेज और ईमेल करता हूं, उनके जवाब का इंतजार रहता है. मुझे उससे मिलने का मौका नहीं मिलता. हो सकता है कि वो व्यस्त हो या फिर मुझे अनदेखा कर रही हो. राजा चौधरी और श्वेता तिवारी की शादी 1998 में हुई थी. 2012 में श्वेता ये कह कर राजा चौधरी से अलग हो गईं कि वो शराब पीकर उनसे मारपीट करते हैं. राजा चौधरी का कहना है कि 2021 में वो अपनी बेटी पलक से 13 साल बाद पहली बार मिले थे. उससे पहले उन्होंने पलक को तब देखा था, जब वो छोटी बच्ची थीं. इंटरव्यू में राजा चौधरी ने ये भी कहा है कि वो श्वेता तिवारी से बात करके बीते सारे गिले-शिकवे दूर करना चाहते हैं.
राजा चौधरी की बातों पर अब तक उनकी बेटी पलक तिवारी या फिर एक्स वाइफ श्वेता तिवारी का कोई रिएक्शन सामने नहीं आया है. देखना दिलचस्प होगा कि श्वेता एक्स हसबैंड के कमेंट्स को किस तरह हैंडल करती हैं.