
क्या पंजाब में पाक के 'ड्रोन मूवमेंट' से है अमृत पाल का लिंक? 2022 में दिखे सबसे ज्यादा ड्रोन
Zee News
साल 2022 में 256 बार ड्रोन मूवमेंट देखे गए हैं. यह अब तक की रिकॉर्ड संख्या है. 2022 ही वह साल है जब पंजाब में अमृत पाल की गतिविधियों ने भी सबसे ज्यादा जोर पकड़ा. क्या ड्रोन मूवमेंट और अमृत पाल के बीच कोई लिंक है?
नई दिल्ली. भारत के सुरक्षा बलों के लिए ड्रोन हमलों का सामना करना एक नई और कठिन चुनौती है. पाकिस्तान की अंतराष्ट्रीय सीमा से लगने वाले पंजाब राज्य में बीते साल रिकॉर्ड संख्या में ड्रोन मूवमेंट देखे गए हैं. केवल एक साल के भीतर 256 बार ऐसे मूवमेंट देखे गए. यह 2021 में 67 के मुकाबले कहीं ज्यादा है. क्या इस ड्रोन मूवमेंट का खालिस्तान समर्थक अमृत पाल सिंह से कोई लिंक है?
जम्मू सीमा पर भी हुई बढ़ोतरी एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक जम्मू सीमा पर भी ड्रोन मूवमेंट में बीते साल अभूतपूर्व बढ़ोतरी देखी गई थी. रिपोर्ट के मुताबिक केंद्रीय एजेंसियां इस बढ़े हुए मूवमेंट को अमृत पाल सिंह से जोड़कर देख रही हैं. रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से दावा किया गया है कि अमृत पाल के लिंक सीमा पार बैठे ड्रग डीलर्स से जुड़ते दिखे हैं. ये डीलर्स भारत में स्थानीय अपराधियों की मदद से ड्रग्स की तस्करी की कोशिश कर रही हैं.