
क्या देश में लगने वाला है 18 दिनों का Lockdown? PIB ने Social Media पर वायरल हो रहे इस दावे को बताया फर्जी
Zee News
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे मैसेज कहा जा रहा है कि कोरोना महामारी की रफ्तार को थामने के लिए सरकार सख्त कदम उठाने जा रही है. इसके तहत 3 मई से 20 मई के बीच देशभर में पूरी तरह से लॉकडाउन लगा दिया जाएगा. इस मैसेज में पीएम मोदी (PM Modi) का फोटो भी है.
नई दिल्ली: कोरोना (Coronavirus) के कहर के बीच ऐसी खबरें आ रही हैं कि देश में लॉकडाउन (Lockdown) लगाया जा सकता है. सोशल मीडिया पर इस संबंध में पोस्ट शेयर किए जा रहे हैं, जिनमें दावा किया गया है कि सरकार 18 दिनों के लिए संपूर्ण लॉकडाउन लगाने जा रही है. दरअसल, हाल ही में केंद्र सरकार ने एक प्रस्ताव तैयार किया था, जिसमें देश के 150 जिलों में लॉकडाउन की बात कही गई थी. इसी को आधार बनाकर लॉकडाउन संबंधी पोस्ट वायरल किए जा रहे हैं. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक पोस्ट में दावा किया जा रहा है कि केंद्र सरकार ने देश में 3 मई से 20 मई तक सम्पूर्ण लॉकडाउन लगाने की घोषणा की है।: यह दावा है। केंद्र सरकार ने ऐसी कोई घोषणा नहीं की है। वायरल मैसेज (Viral Message) में कहा जा रहा है कि कोरोना महामारी की रफ्तार थामने के लिए सरकार सख्त कदम उठाने जा रही है. इसके तहत 3 मई से 20 मई के बीच देशभर में पूरी तरह से लॉकडाउन लगा दिया जाएगा. इस मैसेज में पीएम मोदी (PM Modi) का फोटो भी है. फोटो के नजदीक सूत्रों के हवाले से दावा किया गया है कि सरकार की ओर से लॉकडाउन की गाइडलाइन जारी कर दी गई है. — PIB Fact Check (@PIBFactCheck)More Related News