
क्या टलेंगी UP Board की 10वीं, 12वीं की परीक्षाएं? परीक्षाओं से जुड़े 17 अधिकारी को हुआ कोरोना, शिक्षा मंत्री ने कही बड़ी बात
Zee News
UP Board Exam 2021: यूपी के डिप्टी सीएम व शिक्षा मंत्री दिनेश शर्मा (Dr Dinesh Sharma) ने बताया, 'हमारी परीक्षाएं 24 अप्रैल से निर्धारित थी, जिनको हमने कोरोना का संक्रमण देखते हुए आठ मई से निर्धारित किया है. अभी हम प्रतिदिन समीक्षा कर रहे हैं.'
लखनऊ: भारत में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों सबब शिक्षा मंत्रालय (Ministry of Education)ने सीबीएसई (CBSE) की 10वीं की परीक्षाएं रद्द कर दीं है और 12वीं की परीक्षाओं को फिलहाल के लिए टाल दिया गया है. उसके अलावा कई राज्यों में भी परीक्षाआों को फिलहाल के लिए टाल दिया गया है या रद्द कर दिया गया है. अब उत्तर प्रदेश में भी कोरोना के पेश-ए-नजर 10वीं और 12वीं के पराीक्षाओं के रद्द करने या फिलहाल के लिए टाल देनी की मांग की जा रही है. यूपी बोर्ड के 17 अधिकारी हुए कोरोना के शिकार ऐसे में अब सबकी निगाहें उप्र माध्यमिक शिक्षा परिषद (यूपी बोर्ड) बोर्ड परीक्षाओं पर टिक गई हैं. वहीं उत्तर प्रदेश बोर्ड के करीब 17 अधिकारी कोरोने संक्रमित हो गए हैं. अब इन अधिकारियों के ठीक होने के बाद ही आगे कोई फैसला लिया जा सकता है.More Related News