
क्या जाने वाली है CM भूपेश बघेल की कुर्सी? छत्तीसगढ़ कांग्रेस में हुए ये बड़े बदलाव
Zee News
Chhattisgarh Congress: छत्तीसगढ़ सीएम भूपेश बघेल और टीएस सिंह देव के बीच टकराव बढ़ गया है. छत्तीसगढ़ कांग्रेस के करीब 30 विधायक दिल्ली में मौजूद हैं.
रायपुर: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Bhupesh Baghel) को उनके पद से हटाया जा सकता है. खबरों के मुताबिक, भूपेश बघेल और टीएस सिंह देव (TS Singh Deo) के बीच टकराव बढ़ता जा रहा है. दोनों की मुलाकात कांग्रेस (Congress) आलाकमान से हो चुकी है. हालांकि भूपेश बघेल ने राज्य में नेतृत्व परिवर्तन की खबरों को खारिज कर दिया.
इस बीच पार्टी आलाकमान ने छत्तीसगढ़ की कांग्रेस यूनिट में बड़े बदलाव किए हैं. रिपोर्ट के अनुसार, 4 उपाध्यक्षों और 3 महासचिवों को बदल दिया गया है. पीआर खुंटे, अंबिका मरकाम, अरुण सिंघानिया और वाणी राव को उपाध्यक्ष बनाया गया है. इसके अलावा अमरजीत चावला, वासुदेव और सुमित्रा धृतलहरे को महासचिव नियुक्त किया गया है.