
क्या खुद को 'PM Material' मानते हैं सीएम Nitish Kumar? मिला ये जवाब
Zee News
JDU नेताओं की ओर से बिहार के सीएम नीतीश कुमार (Nitish Kumar) को 'पीएम मैटेरियल' (PM Material) बताए जाने पर मुख्यमंत्री ने अपना स्पष्टीकरण दिया है. उन्होंने इस मुद्दे को अनावश्यक करार दिया है.
पटना: JDU नेताओं की ओर से बिहार के सीएम नीतीश कुमार (Nitish Kumar) को 'पीएम मैटेरियल' (PM Material) बताए जाने पर मुख्यमंत्री ने मंगलवार को अपनी चुप्पी तोड़ी. सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि किसी नेता नेता के बोल देने का यह मतलब नहीं है कि यह पार्टी का निर्णय है. उन्होंने कहा कि यह सब फालतू की बातें हैं. इस पर चर्चा मत कीजिए बाढ़ प्रभावित जिलों का दौरा करने के बाद पटना लौटे सीएम नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने कहा, 'पार्टी की मीटिंग में नेता लोगों को जो मन में आता है, वे बोल देते हैं. हमलोगों की पार्टी की मीटिंग इसके लिए नहीं थी, दूसरे काम के लिए मीटिंग बुलाई गई थी. पार्टी के अध्यक्ष के निवार्चन का अनुमोदन और पार्टी के संविधान में संशोधन के साथ ही जातिगत जनगणना को लेकर मीटिंग में चर्चा हुई.'More Related News