
क्या कैंसिल होने वाले हैं बोर्ड एग्जाम? एक लाख से ज्यादा छात्रों ने याचिका पर किए हस्ताक्षर
Zee News
खबरों के मुताबिक इससे संबंधित एक याचिका पर 10वीं और 12वीं के करीब एक लाख छात्रों ने अपने हस्ताक्षर किए हैं और परीक्षाएं रद्द या फिर ऑनलाइन कराने की मांग की है.
नई दिल्ली: देशभर कोरोना के मामलों में हर रोज बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है. दूसरी छात्र अपने बोर्ड एग्जाम को लेकर परेशान हैं और इसके लिए वो परीक्षाएं रद्द करने की मांग कर रहे हैं. साथ ही सोशल मीडिया पर भी "कैंसल बोर्ड एग्जाम्स 2021" भी ट्रेंड कर रहा था. छात्रों का कहना है कि या तो परीक्षाएं कुछ दिनों के लिए रद्द की जाएं या फिर ऑनलाइन ली जाएं. खबरों के मुताबिक इससे संबंधित एक याचिका पर 10वीं और 12वीं के करीब एक लाख छात्रों ने अपने हस्ताक्षर किए हैं और परीक्षाएं रद्द या फिर ऑनलाइन कराने की मांग की है. हालांकि इस सब के बीच केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) और काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशंस (ICSE) ने कहा है कि छात्रों को कोरोना से बचाने के लिए सुरक्षा के कड़े इंतेजमात किए गए हैं.More Related News