
क्या आप जानते हैं ट्रेन में नहीं ले जा सकते ये समान? जान लीजिए नहीं तो होगी दिक्कत
Zee News
Indian Railways: ट्रेन में भी फ्लाइट की तरह ही वजनदार सामान ले जाने पर पाबंदी होती है. हम आपको बताने जा रहे हैं कि ट्रेन में क्या-क्या लेकर जाया जा सकता है और किस सामान को लेकर जाने की मनाही होती है.
नई दिल्ली. भारत में ट्रेन का अलग महत्व है, कई लोग ट्रेन में सफर करना पसंद करते हैं. अपनी यात्रा के दौरान लोगों के मन में एक सवाल अक्सर उठता है कि वे अपने साथ क्या-क्या सामान ले जा सकते हैं. कई बार सफर के दौरान लोग अपने साथ काफी सामान ले जाते हैं. इसमें घर का समान से लेकर कई तरह के सामान होते हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं, ऐसा करना उनके लिए दिक्कत का कारण बन सकता है, क्योंकि रेलवे के नियमों के अनुसार कुछ सामान को ट्रेन में अपने साथ नहीं ले जाया जा सकता है.
भारतीय रेलवे के अनुसार ट्रेन में भी फ्लाइट की तरह वजनदार सामान को लेकर जाने पर पाबंदी है. यानी आप एक सीमित लिमिट से ज्यादा भारी सामान ट्रेन से नहीं ले जा सकते हैं. हम आपको ये बताने जा रहे हैं कि रेल यात्री अपने साथ क्या-क्या ले जा सकते हैं और उनका कितना वजन कितना होना चाहिए, वर्ना उन्हें मुश्किल का सामना करना पड़ सकता है.