
क्या आपका Smartphone आपकी बातचीत सुन रहा है? सावधानी है जरूरी
Zee News
Your smartphone is probably spying on you: ये महज संयोग नहीं है कि जिस सामान में आपकी रुचि थी, उसके लिए ही आपको संभावित ग्राहक मानकर विज्ञापन दिखाया जाने लगा. इस बात की पूरी संभावना है कि आप उसे पहले ही वह सारी जानकारी दे रहे हों, जिसकी उसे जरूरत है.
मेलबर्न: क्या कभी ऐसा हुआ है कि आपने अपने दोस्त के साथ किसी सामान को खरीदने के बारे में बातचीत की हो, और अगले दिन स्मार्टफोन पर उसी उत्पाद से संबंधित विज्ञापन आपको दिखने लगा? अगर हां, तो आपने शायद सोचा हो कि क्या आपका स्मार्टफोन (Smartphone) आपकी बातचीत सुन रहा था. लेकिन क्या वाकई ऐसा है? ये महज संयोग नहीं है कि जिस सामान में आपकी रुचि थी, उसके लिए ही आपको संभावित ग्राहक मानकर विज्ञापन दिखाया जाने लगा. स्विनबर्न यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्नालॉजी (Swinburne University of Technology) के लेक्चरर डाना रेजाजादेगन के मुताबिक इसका ये मतलब भी नहीं है कि आपका फोन वास्तव में आपकी बातचीत सुन रहा है क्योंकि उसे ऐसा करने की जरूरत नहीं है. वहीं इस बात की पूरी संभावना है कि आप उसे पहले ही वह सारी जानकारी दे रहे हों, जिसकी उसे जरूरत है.More Related News