
क्या अंबानी से कम हो जाएगी अडानी की दौलत? आंकड़ों से समझिए किसका कितना पैसा डूबा
Zee News
जिस रफ्तार शेयर मार्केट में उठापटक देखी जा रही है ये आशंका जताई जा रही है कि गौतम अडानी दुनिया के 10 अरबपतियों की लिस्ट से बहार हो जाएंगे. जल्द ही वो मुकेश अंबानी से भी पीछे हो जाएंगे, क्योंकि शेयर मार्केट में अडानी समूह के लगभग 5 लाख करोड़ स्वाहा हो गए हैं.
नई दिल्ली: अडानी ग्रुप आज देश में ही नहीं बल्कि जो भी इंसान शेयर मार्केट से जुड़ा है, उसके लिए चर्चा का विषय बना हुआ है. जिस कम्पनी के शेयर में आंख बंद करके इन्वेस्ट करने पर भी छप्पर फाड़ पैसे बन जाते थे. उस कंपनी के साथ पिछले एक हफ्ते में ऐसा क्या हुआ कि शेयर को खरीदने के लिए खरीददार नहीं मिल रहे हैं, क्या कंपनी के फंडामेंटल बदल गए या कंपनी में कुछ गड़बड़ी हुई है? आपको बता दें ऐसा कुछ नहीं हुआ है.
8वें नंबर पर पहुंच गए गौतम अडानी एक फॉरेंसिक फाइनेंशियल रिसर्च फर्म Hindenburg के एक नेगेटिव रिपोर्ट को इसका कारण बताया जा रहा है. Hindenburg अमेरिका की शॉर्ट-सेलिंग फर्म है जिसने अपनी एक रिपोर्ट में अडानी समूह पर गंभीर सवाल खड़े किये हैं. जिसके वजह से अडानी ग्रुप के शेयरों के साथ-साथ शेयर मार्केट में कोहराम छा गया है. जिसकी वजह से इन्वेस्टर्स को लाखों करोड़ का नुकसान हो गया.