
कौशांबी: यूपी में 6 साल जेल में बंद हिस्ट्री शीटर ने जीता पंचायत चुनाव
Zee News
उत्तर प्रदेश के कौशांबी में एक ऐसे व्यक्ति ने पंचायत चुनाव जीत लिया है. जो 6 साल से जेल में बंद है. इस व्यक्ति का नाम रामदास पाल है, जिसके सराय अकील इलाके से चुनाव में जीत दर्ज की है.
नोएडा: उत्तर प्रदेश के कौशांबी में एक ऐसे व्यक्ति ने पंचायत चुनाव जीत लिया है. जो 6 साल से जेल में बंद है. इस व्यक्ति का नाम रामदास पाल है, जिसके सराय अकील इलाके से चुनाव में जीत दर्ज की है. रामदास पाल ने कहा है कि वो अपना अतीत भूलकर अब सिर्फ जनता की सेवा करेंगे. हमारी सहयोगी वेबसाइट India.com की खबर के मुताबिक, जेल में बंद रामदास के नाम से उनके प्रस्तावक ने नामांकन किया. गांव के लोगों ने रामदास पर भरोसा जताया. रामदास को चुनाव में 786 वोट मिले. इसके निकटतम प्रतिद्वंदी लल्लू पासी 300 वोट मिले थे. हिस्ट्रीशीटर रामदास ने कहा कि वो अब अपराध को दुनिया को छोड़कर गांव के विकास में अपना सहयोग करेंगे.More Related News