![कौन हैं वकील मैथ्यूज नेदुम्परा, जिन्हें कोर्ट से निकालने के लिए CJI ने सिक्योरिटी बुला ली?](https://hindi.cdn.zeenews.com/hindi/sites/default/files/2024/07/24/3076886-mathews-nedumpara.png?im=FitAndFill=(600,315))
कौन हैं वकील मैथ्यूज नेदुम्परा, जिन्हें कोर्ट से निकालने के लिए CJI ने सिक्योरिटी बुला ली?
Zee News
NEET-UG पेपर लीक मामले पर सुनवाई के दौरान चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया (CJI) डीवाई चंद्रचूड़ वकील मैथ्यूज नेदुम्परा पर भड़क गए और उन्हें सिक्योरिटी बुलाकर कोर्ट से बाहर निकालने तक की बात कह दी. हालांकि, यह पहली बार नहीं है, जब मैथ्यूज नेदुम्परा को CJI से फटकार मिली है.
नई दिल्लीः NEET-UG पेपर लीक मामले पर सुनवाई के दौरान चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया (CJI) डीवाई चंद्रचूड़ वकील मैथ्यूज नेदुम्परा पर भड़क गए और उन्हें सिक्योरिटी बुलाकर कोर्ट से बाहर निकालने तक की बात कह दी. हालांकि, यह पहली बार नहीं है, जब मैथ्यूज नेदुम्परा को CJI से फटकार मिली है. इससे पहले भी CJI मैथ्यूज नेदुम्परा को फटकार लगा चुके हैं. ऐसे में आइए जानते हैं कि आखिर वकिल मैथ्यूज नेदुम्परा कौन हैं.
![](/newspic/picid-1269750-20250201161133.jpg)
Tax-Free State of India: भारत में आयकर एक प्रत्यक्ष कर है जो भारत सरकार द्वारा व्यक्तियों, व्यवसायों और अन्य संस्थाओं द्वारा अर्जित आय पर लगाया जाता है. यह कर आयकर अधिनियम, 1961 के प्रावधानों के अनुसार एकत्र किया जाता है और वित्त मंत्रालय के तहत केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड द्वारा प्रशासित किया जाता है.