कौन हैं लेफ्टिनेंट मनीषा बोहरा और शिवांगी सिंह, जिन्होंने गणतंत्र दिवस परेड में दिखाई सेना में नारी शक्ति की झलक
Zee News
Republic Day Parade: 73वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर बुधवार को राजपथ पर निकाली गईं विभिन्न परेड में सेना में नारी शक्ति की झलक दिखी. परेड में पुरुष दल का नेतृत्व करने वाली लेफ्टिनेंट मनीषा बोहरा और राफेल की जेट की पहली महिला फाइटर पायलट फ्लाइट लेफ्टिनेंट शिवांगी सिंह चर्चा में हैं.
नई दिल्लीः Republic Day Parade: 73वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर बुधवार को राजपथ पर विभिन्न झांकियां निकाली गईं. यहां पर करीब 90 मिनट तक परेड चली. 26 जनवरी की इस परेड में महिला शक्ति देखने को मिली. परेड के दौरान आर्मी ऑर्डिनेंस कोर की लेफ्टिनेंट मनीषा बोहरा ने पुरुष दल का नेतृत्व किया तो एयरफोर्स की झांकी पर राफेल जेट की पहली महिला फाइटर पायलट फ्लाइट लेफ्टिनेंट शिवांगी सिंह दिखीं.
कौन हैं मनीषा बोहरा? लेफ्टिनेंट मनीषा बोहरा ने ऑल मेल कॉन्टिजेंट का नेतृत्व किया. वह उत्तराखंड के चंपावत जिले के खुना बोरा गांव की रहने वाली हैं. उनके दादा नायक सूबेदार और पिता सूबेदार के रूप में सेना से रिटायर हुए थे. वह अपने परिवार की लगातार तीसरी पीढ़ी हैं, जो सेना में हैं.