
कौन हैं जितिन प्रसाद? जो UP में कांग्रेस का हाथ छोड़ थाम सकते हैं 'कमल'
Zee News
जितिन प्रसाद शाहजहांपुर की पैदाइश हैं. 19 नवंबर 1973 को जन्म हुआ. पिता जितेन्द्र प्रसाद भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के उपाध्यक्ष रह चुके हैं.
लखनऊः Jitin Prasad may join BJP: भाजपा (BJP) सांसद और राष्ट्रीय प्रवक्ता हैं अनिल बलूनी (Anil Baluni). बुधवार को बलूनी ने एक ट्वीट किया जिसने उत्तर प्रदेश की सियासत में खलबली मचा दी. ट्वीट में था कि आज एक दिग्गज शख्सियत दोपहर 1 बजे भाजपा मुख्यालय में पार्टी में शामिल होगी. भाजपा नेता के इस ट्वीट के बाद से कांग्रेस के कई चेहरे बड़े ही सवालिया अंदाज में एक-दूसरे का मुंह देखने लगे. साथ ही कई तरह के कयास लगाए जाने लगे. An Eminent personality will join BJP today (Wednesday) 09 June, 1 PM at BJP HQ, 6A DDU Marg, New Delhi जितिन प्रसाद के नाम पर अटकलें लेकिन दिन चढ़ने के साथ जैसे-जैसे सूरज की तपिश बढ़ी कोहरा छंटा तो सामने आया कि यह दिग्गज कोई और नहीं बल्कि वरिष्ठ कहे और माने जाने वाले जितिन प्रसाद हैं. उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर के जितिन प्रसाद (Jitin Prasad) इस समय दिल्ली में ही हैं. जिसके बाद से उनके ही बीजेपी में शामिल होने की बात कही जा रही है. अटकलें तेज हैं और इस बीच जान लेते हैं कि कौन हैं जितिन प्रसाद (Jitin Prasad), क्या कद रखते हैं.More Related News