
कोवैक्सीन में नहीं होता है Calf Serum का इस्तेमाल, अफवाहों पर सरकार ने जारी किया बयान
Zee News
केंद्र सरकार ने कोवैक्सीन (Covaxin) में Calf Serum के इस्तेमाल पर बयान जारी किया है और कहा है कि सोशल मीडिया पोस्ट (Social Media Post) में तथ्यों को तोड़-मरोड़ कर पेश किया गया है.
नई दिल्ली: भारत में कोरोना वायरस के खिलाफ जंग में 18 साल से ज्यादा उम्र के लोगों को वैक्सीन (Corona Vaccine) लगाई जा रही है, लेकिन इस बीच लोगों के बीच टीके को लेकर कई तरह से मिथक हैं, जिन्हें सरकार समय-समय पर दूर करने की कोशिश करती है. कोवैक्सीन (Covaxin) में बछड़े का सीरम इस्तेमाल होने को लेकर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही मिथक पर सरकार ने सफाई दी है और कहा कि तथ्यों को तोड़-मरोड़ कर पेश किया गया है. पीआईबी द्वारा जारी बयान में कहा गया, 'कोवैक्सीन (Covaxin) की संरचना के संबंध में कुछ सोशल मीडिया पोस्ट में दावा किया जा रहा है कि वैक्सीन में बछड़े का सीरम (Calf Serum) होता है. यह सही नहीं है और तथ्यों को तोड़-मरोड़ कर पेश किया गया है.'More Related News