
कोवैक्सीन पर ICMR का बड़ा दावा, कोरोना के हर वैरिएंट पर असरदार
Zee News
कोरोना वैक्सीनेशन के मोर्चे पर राहत भरी खबर सामने आई है, ICMR की एक स्टडी का दावा है कि कोवैक्सीन कोरोना के कई म्यूटेंट पर कारगर है
नई दिल्ली: देश में कोरोना की दूसरी लहर बेकाबू होती जा रही है, पिछले 24 घंटे में 3 लाख के करीब नए मामले सामने आए हैं, जबकि पहली बार 2 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हुई है. ऐसे में सरकार टीकाकरण अभियान बढ़ाने पर जोर दे रही है. मौजूदा समय में देश में सीरम इंस्टीट्यूट की कोविशील्ड और भारत बायोटेक की कोवैक्सीन लोगों को दी जा रही है. इस सबके बीच राहत की खबर ये है कि ICMR की एक स्टडी का दावा है कि भारत बायोटेक की कोवैक्सीन कोरोना के कई म्यूटेंट पर असरदार है. 'डबल म्यूटेंट पर कोवैक्सीन असरदार' भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद ने जानकारी दी कि नए शोध में सामने आया है कि भारत की स्वदेशी वैक्सीन कोवैक्सीन टीका सार्स-कोव 2 के सभी वेरिएंट के खिलाफ असरदार है और प्रभावी रूप से डबल म्यूटेंट स्ट्रेन को भी बेअसर करता है. स्टडी के मुताबिक कोवैक्सीन कोरोना के यूके, ब्राजील और अफ्रीकन वेरिएंट को मात देने में कारगर है, इतना ही नहीं ये डबल म्यूटेंट के खतरे को भी दूर करती हैMore Related News