
कोवैक्सीन पर भारत बॉयोटेक की सफाई, नहीं किया गया गोवंश के खून का इस्तेमाल
Zee News
भारत बायोटेक की को-वैक्सीन को लेकर कांग्रेस नेता गौरव पांधी द्वारा एक दावा किया गया जिसका भारत बॉयोटेक ने खंडन किया है.
नई दिल्ली: देश में कोरोना के खिलाफ टीकाकरण अभियान जोर शोर से चल रहा है. देशवासी पूरे उत्साह और जोश के साथ वैक्सीन लगवा रहे हैं और हिंदुस्तान को कोरोना के खिलाफ युध्द में जिताने का प्रयास कर रहे हैं. According to this research doc, this is how cow calf serum is obtained. कुछ लोग सफल वैक्सीनेशन कार्यक्रम में बाधाएं डालने के लिए भ्रम और गुमराह करने की साजिश भी कर रहे हैं. सभी साजिशों का भारत बॉयोटेक ने खंडन कर दिया है. — Gaurav Pandhi (@GauravPandhi) The final vaccine product of does not contain newborn calf serum at all.More Related News