
कोविड-19 के खतरे के बीच महबूबा की PM Modi से अपील, सभी राजनीतिक बंदियों की करें रिहाई
Zee News
कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री और पीडीपी की अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से अपील की है कि वे कोविड-19 महामारी के खतरे को देखते हुए सभी राजनीतिक कैदियों को तत्काल रिहाई दे दें.
श्रीनगर: कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री और पीडीपी अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती ने शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से कोविड-19 की बिगड़ती स्थिति को देखते हुए जम्मू-कश्मीर और इसके बाहर की जेलों में बंद सभी राजनीतिक बंदियों को तुरंत रिहा करने की अपील की है. महबूबा ने प्रधानमंत्री को पत्र लिखकर कहा है, 'दुनिया भर में अधिकतर देशों ने खतरनाक कोविड संकट के मद्देनजर कैदियों को पैरोल पर रिहा कर दिया है. भारत जैसे लोकतांत्रिक और सभ्य देश को इस मामले में अपने पैर पीछे नहीं खींचने चाहिए और इन बंदियों को तुरंत रिहा कर देना चाहिए, ताकि वे ऐसे समय में अपने घर लौट सकें, जबकि जेल में उनकी जान को खतरा हो.'More Related News